आगंतुक गणना

4519605

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Munger and Siwan, Bihar visited ICAR-CISH, Lucknow

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में मुंगेर एवं सिवान, बिहार के कृषकों का भ्रमण

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) योजना के तहत, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 2 फरवरी 2021 को, बिहार के मुंगेर के 27 किसानों एवं सिवान जिले के 50 किसानों के दल ने प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। बातचीत सत्र के दौरान, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने किसानों को छत्र प्रबंधन, फसल विनियमन, सघन बागवानी, कंटेनर बागवानी, पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत किसानो की किस्मों का पंजीकरण के बारे में अवगत कराया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नरेश बाबू ने किसानों को अधिक लाभ हेतु एक उद्यमी के रूप में फलों एवं सब्जियों की खेती करने की सलाह दी। डॉ. नरेश बाबू एवं श्री अरविन्द कुमार (स.मु.त.अ.) ने कोविड-19 महामारी के गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के पालन के साथ भ्रमण का समन्वय किया।

Under Agriculture Technology Management Agency (ATMA) scheme, a group of 27 farmers from Munger and 50 farmers from Siwan district, Bihar visited the experimental field of ICAR-Central Institute of Subtropical Horticulture, Lucknow on February 2, 2021. During the interactive session, Principal Scientist, Dr. K.K. Srivastava apprised the farmers about canopy management, crop regulation, high density planting, container gardening, registration of farmers variety under Protection of Plant Varieties and Farmers’ Right Act. Principal Scientist Dr. Naresh Babu, advocated the farmers to work on fruits and vegetables as a entrepreneur for more profit. Dr. Naresh Babu and Shri Arvind Kumar (ACTO) coordinated the visit with observing MHA guidelines of COVID-19 pandemic.